टमाटर की आधुनिक खेती — अधिक उत्पादन, कम लागत, अधिक मुनाफ़ा
यह ईबुक खेत स्तर पर आजमाई गई, व्यावहारिक तकनीकों का समग्र मार्गदर्शन है। इसमें बीज चयन और Pro-Tray नर्सरी, ड्रिप इरिगेशन तथा मल्चिंग, फर्टिगेशन शेड्यूल, वरमीकम्पोस्ट व बायो-फर्टिलाइज़र, तथा IPM आधारित रोग-कीट नियंत्रण जैसे आधुनिक और सस्ता समाधान सरल हिंदी में दिए गए हैं।
किताब में आप पाएँगे:
यह ईबुक किसानों, FPO सदस्यों, छोटे प्रोसेसर और कृषि छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार है — जो कम इनपुट में उच्च उत्पादन और मुनाफ़ा चाहते हैं। चित्र-सुझाव एवं खेत पर लागू होने योग्य चेकलिस्ट भी दिए गए हैं।